गोड्डा में राहुल गांधी ने मोदी पर साधा निशाना, कहा
क्या-क्या कहा
– 2004 व 2009 में फूट चुका है इंडिया साइनिंग का गुब्बारा
– झारखंड धनी प्रदेश पर यहां के लोग गरीब हैं
– झारखंड में नौ साल में क्यों नहीं दिखा गुजरात मॉडल
– वो कहते हैं हमें चौकीदार बना दो, हम कहते हैं करोड़ों चौकीदारों को शक्ति देंगे, तभी देश तरक्की करेगा
गोड्डा से संजीत मंडल
विपक्षियों ने 2004 और 2009 में इंडिया साइनिंग पार्ट का गुब्बारा बनाया, उसे हवा में उड़ाया. लेकिन रिजल्ट आया, तो वह गुब्बारा धड़ाम से फूट गया. इस बार उनलोगों ने गुजरात मॉडल का गुब्बारा बनाया है. 2004 और 2009 की तरह यहां की गरीब, आदिवासी व आम जनता बटन दबायेगी और 2014 में भी गुजरात मॉडल का गुब्बारा धड़ाम से फूटेगा. यह बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोड्डा के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा : भाजपा ने झारखंड में नौ साल तक शासन किया. तो यहां क्यों नहीं दिखा गुजरात मॉडल. झारखंड धनी प्रदेश है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं. क्योंकि अब तक यहां की सत्ता जिन हाथों में रही, उन्होंने यहां के गरीबों को नहीं दो-चार घरों को चमकाया. उनकी इंडिया साइनिंग कुछ ही लोगों तक रही. उन्हें देश की गरीब जनता की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता नहीं है.
सिर्फ झारखंड को उन लोगों ने लूटा है. हम चाहते हैं झारखंड की धन संपदा का फायदा आपको मिले. हम ट्रायबल बिल, मनरेगा, राइट टू एजुकेशन, राइट टू फूड की बात करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली से कोलकाता तक इंडस्ट्रीयल कोरिडोर बनाया है. यहां पानी, बिजली, सड़क की सुविधा दी है. जल्द ही इस कोरिडोर में नये उद्योग-धंधे लगेंगे. इन कारखानों में गरीब, आदिवासी व स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.
बहकानेवालों से सावधान रहें
राहुल गांधी मोदी का नाम लिये बगैर कहते हैं कि हमें हिंदुस्तान की चौकीदारी दे दो. हम चाहते हैं कि करोड़ों चौकीदारों को शक्ति दें तब ही भ्रष्टाचार बंद होगा. वो कहते हैं कि हमें पीएम बना दो, बाकी सब हम कर लेंगे. लेकिन आप हमें पीएम बनाये या नहीं बनाये, हम गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. आपको पावर देकर सशक्त बनायेंगे. इसलिए ऐसी गलती मत करिए. ऐसा लोगों से सावधान रहिए.
दिल का रिश्ता मजबूत बनाने आये हैं
राहुल ने कहा कि जब वे गरीबों व आदिवासियों के घर जाते हैं, उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि गरीबों से उनका दिल का रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है. इस रिश्ते को और गहरा करने आये हैं. इसलिए हिंदुस्तान को बदलना है, आपके आगे आना है.
मुफ्त दवा देंगे गरीबों को
अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए-3 की सरकार बनी, तो स्वास्थ्य का अधिकार, दवा का अधिकार, सबको छत का अधिकार देंगे. उन्होंने कहा कि गरीब लोग जो इलाज व दवा के बिना परेशान होते हैं. उन्हें मुफ्त दवा, स्वास्थ्य सुविधा देंगे.
इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद, मंत्री केएन त्रिपाठी, मंत्री सुरेश पासवान, विधायक संजय यादव मौजूद थे. सभा का संचालन गोड्डा जिलाध्यक्ष बिंदु मंडल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी फुरकान अंसारी ने किया.