हंटरगंज, सिमरिया (चतरा) : जिले में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को तीन अलग-अलग वाहनों से 3.14 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. हंटरगंज में इंडिका कार (ओआर 16 डी 5396) से 60 हजार व स्कारपियो (बीआरओ 2भी 5624) से एक लाख 96 हजार रुपये बरामद किये गय़े स्कारपियो शेरघाटी की वार्ड पार्षद साजिदा शाहिदा का है़ चालक ने बताया कि वह फल बेच कर लौट रहा था़ इंडिका वाहन संदीप कुमार सोनी का है़.
उसने बीडीओ केके अग्रवाल को बताया कि ओड़िशा से मजदूरी लेकर आ रहा था़ वहीं सिमरिया पुलिस ने प्रखंड कार्यालय के पास मोटरसाइकिल (जेएच 13 बी 1481) से 58,300 रुपये बरामद किया है़ बीडीओ लीना प्रिया व थाना प्रभारी अशोक राम के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि बाइक सवार मेराज अंसारी ने बताया कि वह सहारा इंडिया परिवार से जुड़ा है़ ग्राहक से राशि लेकर उसे चतरा सहारा कार्यालय जमा करने जा रहा था़.