उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
सरायकेला : जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कुल सात बूथ बदले जायेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रस्ताव तैयार कर चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. इस संबंध में जिला समाहरणालय में उपायुक्त हंसराज सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. जिसमें जिले के नौ बूथों को बदलने का प्रस्ताव था. सात बूथ बदलने पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति प्रदान कर चुनाव आयोग को भेजने का निर्णय लिया गया.
बैठक में एसपी मदन मोहन लाल, एडीसी संदीप कुमार होराईबुरू, डीडीसी रेमंड केरकेट्टा के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में उदय सिंहदेव, नियेल तिर्की, शैलेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य उपस्थित थे.