कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर बागीटांड़ चेक नाका पर चेकिंग के दौरान एक कार से तीन लाख व एक स्कॉरपियो ने 93 हजार रुपये बरामद हुए. पैसे मिलने की सूचना दंडाधिकारी पंकज कुमार ने तुरंत चुनाव ऑबजर्वर आर अरूलानंद को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे ऑबजर्वर, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता व आयकर विभाग के सीटीओ संजय कुमार ने जांच की.
उन्होंने पाया कि उक्त पैसे जरूरी काम से ले जाये जा रहे थे. कार से बरामद पैसे से उस पर सवार लोग गया से गाड़ी का पार्ट्स खरीदने जा रहे थे. इससे संबंधित उन्होंने दस्तावेज भी पेश किये. जबकि स्कॉरपियो पर सवार लोग जमीन खरीदने जा रहे थे. अधिकारियों ने संतुष्टि के बाद दोनों को छोड़ दिया.