हिरणपुर : अपने ही पार्टी के मंत्री साइमन मरांडी से सूबे के मुख्यमंत्री नहीं मिल पाये. हालांकि सीएम मंत्री से मिलने मंगलवार को लगभग दो बज कर दस मिनट पर उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन 20 मिनट इंतजार के बाद भी मंत्री साइमन सीएम से मिलने नहीं आये. इतना ही नहीं सीएम से मिलने मंत्री के समर्थित सदस्य भी नहीं पहुंचे. थक हार कर सीएम को वहां से वापस लौटना पड़ा.
सीएम के साथ राजमहल लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा भी शामिल थे. सीएम के जाने के 20 मिनट बाद मुख्यमंत्री मंत्री के आवास से बाहर निकले और मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्री जी बाहर गये हैं. सीएम ने बताया कि मंत्री के साथ कोई विवाद नहीं है वे हमारे बुजुर्ग नेता है. यहां उल्लेखनीय है कि मंत्री साइमन अपने पुत्र दिनेश विलियम मरांडी को राजमहल लोकसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी नहीं बनाये जाने को लेकर कई दिनों से नाराज चल रहे हैं और उनके द्वारा अपनी नाराजगी भी कई बार व्यक्त की गयी है.
क्या कहा मंत्री साइमन ने
हम जिले से बाहर है, हमें पता भी नहीं था कि आज मुख्यमंत्री मुझसे मिलने आ रहे है. पहले से सूचना भी नहीं दी गयी थी. उक्त बातें दूरभाष पर संपर्क करने पर राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री साइमन मरांडी ने कही.