28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलबंदी के विरोध में रेल ट्रैक में उतरीं महिलाएं, किया प्रदर्शन

कतरास:धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ रविवार को टाइगर फोर्स से जुड़ी महिलाओं ने ्पदयात्रा की और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. पदयात्रा का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि शत्रुध्न महतो की पत्नी डॉली देवी कर रही थी. संध्या 4.15 बजे पदयात्रा भंडारीडीह से निकली. थाना चौक पहुंचते-पहुंचते पदयात्रा के कारण थाना चौक में घंटों जाम लग […]

कतरास:धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बंदी के खिलाफ रविवार को टाइगर फोर्स से जुड़ी महिलाओं ने ्पदयात्रा की और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया. पदयात्रा का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि शत्रुध्न महतो की पत्नी डॉली देवी कर रही थी. संध्या 4.15 बजे पदयात्रा भंडारीडीह से निकली. थाना चौक पहुंचते-पहुंचते पदयात्रा के कारण थाना चौक में घंटों जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार सड़क के तीनों छोर पर लगी रही.

स्टेशन परिसर में महिलाओं की पदयात्रा पहुंचने के बाद सभी महिलाएं डीसी रेल लाइन चालू करो का नारा लगाते हुए ट्रैक पर उतर गयी. स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा में डॉली देवी ने कहा कि रेल लाइन बंद होने से पूरे बाघमारा विस क्षेत्र के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. गरीब-मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है.

लाइन चालू नहीं हुआ, तो चक्का जाम तय है. पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने सोचा था कि दो-ढ़ाई हजार महिलाएं आयेगी. मगर यहां तो 10 हजार से अधिक महिलाएं पहुंच गयी. पीएम नरेंद्र मोदी को पता नहीं है कि नारी शक्ति घर-बाहर दोनों संभालती है. इसलिए हर हाल में रेल लाइन को चालू कर नारी शक्ति को सम्मान करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, राखी अग्रवाल, गीता सिंह, ममता यादव, संगीता देवी, लीला देदी, सत्या देवी, कंचन चौरसिया, उषा देवी, सीमा देवी, किरण देवी, नेजबुन, मुनिया देवी, शबनम खातुन, फूल कुमारी देवी, पार्वती देवी, दीपा देवी के अलावा फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, गुरमित सिंह, प्रिंस शर्मा, रघुनाथ हजारी, फिरोज रजा, प्रदीप पांडे, ललन यादव, इस्लाम अंसारी आदि दर्जनों थे. संचालन कमला कुमारी ने किया.

महाधरना 30 वें दिन जारी,चला जनसंपर्क : पांच सूत्री मांग को लेकर स्टेशन परिसर में पार्षद विनोद गोस्वामी का महाधरना रविवार को 30 वें दिन जारी रहा. दोपहर समय श्री गोस्वामी ने सोनारडीह, नीमतल्ला, तेतुलिया, बिलबेरा, भटमुड़ना में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से मिल कर आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग की मांग की. लोगों ने एक स्वर में आंदोलन का समर्थन-सहयोग देने की बात कही. लोगों ने कहा कि डीसी रेल लाइन बंद होने से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें