स्टेशन परिसर में महिलाओं की पदयात्रा पहुंचने के बाद सभी महिलाएं डीसी रेल लाइन चालू करो का नारा लगाते हुए ट्रैक पर उतर गयी. स्टेशन परिसर में नुक्कड़ सभा में डॉली देवी ने कहा कि रेल लाइन बंद होने से पूरे बाघमारा विस क्षेत्र के लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. गरीब-मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है.
लाइन चालू नहीं हुआ, तो चक्का जाम तय है. पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमने सोचा था कि दो-ढ़ाई हजार महिलाएं आयेगी. मगर यहां तो 10 हजार से अधिक महिलाएं पहुंच गयी. पीएम नरेंद्र मोदी को पता नहीं है कि नारी शक्ति घर-बाहर दोनों संभालती है. इसलिए हर हाल में रेल लाइन को चालू कर नारी शक्ति को सम्मान करें. मौके पर प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया, राखी अग्रवाल, गीता सिंह, ममता यादव, संगीता देवी, लीला देदी, सत्या देवी, कंचन चौरसिया, उषा देवी, सीमा देवी, किरण देवी, नेजबुन, मुनिया देवी, शबनम खातुन, फूल कुमारी देवी, पार्वती देवी, दीपा देवी के अलावा फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह, गुरमित सिंह, प्रिंस शर्मा, रघुनाथ हजारी, फिरोज रजा, प्रदीप पांडे, ललन यादव, इस्लाम अंसारी आदि दर्जनों थे. संचालन कमला कुमारी ने किया.