रांची: झारखंड के 14 जिले को गृह मंत्रलय ने अति संवेदनशील माना है. मंत्रलय ने देश के 33 नक्सल प्रभावित जिलों को अति संवेदनशील माना है. ये जिले झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के हैं.
गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित जिलों समेत जम्मू कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में मतदान के दिन अधिक से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती का निर्णय लिया है.
झारखंड सरकार को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. केंद्र सरकार की ओर से नक्सल क्षेत्रों में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सुरक्षा बल और असम राइफल्स के जवानों को लगाया जायेगा. चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेल और निजी वाहनों की सेवा लेने का आदेश दिया गया है. नक्सली क्षेत्रों में एक दर्जन हेलीकॉप्टर भी लगाये जा रहे हैं, ताकि एरियल निरीक्षण किया जा सके.
ये जिले हैं अति संवेदनशील : केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और बोकारो को संवेदनशील माना गया है. इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के आठ जिले, बिहार के पांच जिले, ओड़िशा के चार, महाराष्ट्र का एक और आंध्रप्रदेश के दो जिले को मतदान की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है. देश भर में नौ चरणों में होनेवाली मतदान प्रक्रिया सात अप्रैल से शुरू होगी व 12 मई को समाप्त होगी. पहले चरण के दौरान दस अप्रैल को चतरा, कोडरमा, पलामू और लोहरदगा में वोट डाले जायेंगे.