रांची: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण के मतदान के लिए मांडर क्षेत्र के मतदाताओं को तीन, चार और पांच अप्रैल 2014 को मतदाता परची का वितरण किया जायेगा. जबकि रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदाता परची का वितरण चार, पांच, छह व सात अप्रैल 2014 को किया जायेगा. उक्त निर्देश सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने सभी एइआरओ (बीडीओ व सीओ) के साथ एक बैठक में दिया.
सभी एइआरओ को निर्देश दिया गया है कि एक अप्रैल 2014 को सभी बीएलओ के साथ बैठक कर लें तथा प्रखंड कर्मियों को भी बीएलओ की संख्या के आधार पर जांच में लगायें. यदि एक प्रखंड कर्मी के हिस्से दो बीएलओ आते हैं, तो उसे 50 प्रतिशत मतदाताओं की जांच की जानी है. यदि एक कर्मी पर तीन बीएलओ होते हैं तो 33 प्रतिशत तथा चार होने पर 25 प्रतिशत की वेरिफिकेशन करनी है. प्रत्येक बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता परची पहुंचाना है. साथ ही रजिस्टर में परिवार के कम से कम एक व्यक्ति का परची प्राप्ति का हस्ताक्षर भी लेना है. अधिकारियों को प्रत्येक बूथ में दो दरवाजा, रैंप, पीने का पानी, शेड तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कलस्टर में ठहरनेवाले पुलिस वालों की संख्या के अनुपात में गद्दा, तकिया, रहने-खाने, पीने का पानी तथा शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 207 मॉडल बूथ होंगे, जिसमें प्रतीक्षालय कमरा होगा तथा कुरर्सी, टेबल लगे होंगे. वहां टोकन सिस्टम से मतदान की व्यवस्था होगी. विशेष व्यक्तियों के स्वागत के लिए आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम, रोजगार सेवक तथा बीएलओ रहेंगे, जो वरिष्ठ नागरिकों, नये मतदाताओं तथा विकलांग व्यक्तियों को गुलाब के फूल आदि से स्वागत करेंगे. बैठक में बुंडू एसडीओ बी राजेश्वरी, एडीएम (विधि-व्यवस्था) इकबाल आलम अंसारी, एनडीसी ज्ञानेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार गगराई, रवि शंकर वर्मा, एएऩझा, डीपीआरओ पलटू महतो सहित अन्य उपस्थित थे.