बरकट्ठा (हजारीबाग) : बैंक ऑफ इंडिया की बरकट्ठा शाखा से रविवार की रात 4,84,630 रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी सोमवार सुबह कर्मियों के बैंक पहुंचने पर हुई. अपराधी बैंक की खिड़की में लगे ग्रिल काट कर अंदर घुसे. सीसी टीवी कैमरे का तार काट दिया. बैंक के स्ट्रांग रूम में दो सेफ रखे थे.
एक सेफ को गैस कटर से काट कर रुपये निकाला लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरही डीएसपी अविनाश कुमार, थाना प्रभारी नवल किशोर व बीओआइ के सुरक्षा पदाधिकारी बीएस लकड़ा बैंक पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से बैंक के पीछे स्थित कुएं से गैस कटर व सिलिंडर बरामद किया. इस बाबत शाखा प्रबंधक बलराम हेस्सा ने बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसी टीवी के फुटेज देखने के बाद मामले का पता चलने की संभावना है.