रांची : झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के लोगों की ‘‘दुर्दशा’’ के लिए आज भाजपा पर हमला बोला और कहा कि उनकी पार्टी चुनाव बाद के परिदृश्य में एक गैर कांग्रेंस और गैर भाजपा सरकार का समर्थन करेगी. मरांडी ने यहां कहा, ‘‘मैं एक गैर भाजपा और गैर कांग्रेस गठबंधन पर जोर देता रहा हूं और चुनाव बाद मैं ऐसे किसी भी गठबंधन का समर्थन करुंगा.’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पूरे देश ने देखा कि कैसे मुझे (2003 में) सत्ता से हटा दिया गया और कैसे भाजपा ने राज्य को अफरातफरी में डालकर छह वर्ष तक सरकार चलाई.’’ उन्होंने उनकी तत्कालीन भाजपा नीत सरकार से गठबंधन सहयोगियों के समर्थन वापस लेने का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता चुनाव लडने वाले प्रत्येक विधायक, सांसद, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों का रिकार्ड देखेगी.’’