रांची : झारखंड पीपुल्स पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस से संबंध तोडने के कुछ दिन बाद आज आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड में बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा को समर्थन की प्रतिबद्धता जतायी. जेपीपी अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने यहां मरांडी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारी पार्टी झारखंड में चुनाव लड रहे जेवीएम के सभी 14 उम्मीवारों का समर्थन करेगी.’’
यह पूछे जाने पर कि जेपीपी के तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन का क्या हुआ जिसकी घोषणा 25 फरवरी को कोलकाता में की गई थी, बेसरा ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस से तब संबंध तोड लिये जब उसने झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों वाले उम्मीदवार उतार दिये.
जेपीपी ने 14 सीटों के लिए 10, 17 और 24 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. मरांडी ने कहा, ‘‘हम जेपीपी समर्थन का स्वागत करते हैं और इस गठबंधन को विधानसभा चुनाव में भी आगे बढाया जाएगा जो कि इस वर्ष बाद में होना है.’’