केरेडारी (हजारीबाग): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वाट्सएप पर वायरल करने के मामले में केरेडारी पुलिस ने कंडाबेर निवासी मो आरिफ टाइगर को गिरफ्तार किया. मो आरिफ ने पीएम मोदी व गाय पर आपत्तिजनक वीडियो वाट्सएप पर अपलोड किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. पुलिस वीडियो देखते ही हरकत में आयी.
मोबाइल फोन नंबर को ट्रेस कर आरोपी को बचरा से गिरफ्तार किया. केरेडारी थाना प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा.