जमशेदपुर: जिले के लोग अब एक क्लिक से कानून संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए जमशेदपुर कोर्ट परिसर में कियोस्क मशीन लगायी गयी है. मशीन को न्यायपथ नाम दिया गया है.
इसकी जानकारी जिला सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने दी. डीएलएसए के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 13 वित आयोग के अनुशंसा के आयोग में विधि मंत्रालय एवं यूएनडीपी की सहभागिता से न्यायपथ मशीन लगायी गयी है. इसके लिए दो कर्मचारी को मशीन की जानकारी के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
हिंदी,अंग्रेजी और संताली भाषा में मशीन ऑपरेट हो सकेगी. वनवर्ल्ड की नेशनल को-ऑर्डिनेटर वसुंधरा ने बताया कि फिलहाल यह झारखंड और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में लगायी जा रही है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके अधिकार और कानूनी जानकारी प्रदान करने के लिए इस कियोस्क सिस्टम(न्यायपथ) लगाया गया है. लोगों के बीच विद्यिक की जागरूकता लाना, महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताना ही इसका मुख्य उद्देश्य है.
वसुंधरा,नेशनल को-ऑर्डिनेटर,वनवर्ल्ड.नेट.