रांची. रिम्स से बिरसा ब्लड बैंक ले जाने के बहाने लोहरदगा के कुड़ू निवासी प्रमोद ठाकुर से एक ऑटो चालक ने 1800 रुपये छीन लिये. हालांकि मेडिकल चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने घटना के बाद ऑटो चालक को पकड़ कर बरियातू पुलिस के हवाले कर दिया़ बताया जाता है कि प्रमोद ठाकुर के एक संबंधी रिम्स में भरती हैं. उन्हें ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता थी. प्रमोद ठाकुर ने रिम्स गेट के पास आकर एक ऑटो चालक को बिरसा ब्लड बैंक चलने के लिए कहा.
ऑटो चालक उन्हें बिरसा ब्लड बैंक नहीं ले जाकर बरियातू पहाड़ी के पास ले गया. ऑटो में चालक के साथ उसके दो साथी भी थे. इन तीनों ने प्रमोद ठाकुर के साथ मारपीट कर 1800 रुपये छीन लिये.
इसकी सूचना प्रमोद ठाकुर ने रिम्स चौक के पास प्रतिनियुक्त यातायात आरक्षी 230 चंद्रसेन कुमार तथा प्रशिक्षु आरक्षी 975 सुभाष कुमार को ऑटो के नंबर सहित दी. कुछ देर बाद वह आटो रिम्स चौक के पास जैसे ही पहुंचा, चालक को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे बरियातू थाने को सुपुर्द कर दिया गया है़.