बेड़ो: बेड़ो बाजारटांड़ स्थित अपने झोपड़ीनुमा होटल में कमलेश गोप ने सोमवार तड़के बेड़ो थाना के महुगांव गांव के चौकीदार नीलकंठ अहीर (40 वर्ष) की कुदाल से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने कमलेश गोप को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में बताया कि नीलकंठ का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था इसलिए उसकी हत्या की.
इस संबंध में मृतक के बड़े भाई ब्रजमोहन गोप ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जानकारी के अनुसार कमलेश गोप ने अपनी पत्नी के बिस्तर पर नीलकंठ को सोये देखा, तो आपा खो बैठा व वहां रखी कुदाल से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुदाल जब्त कर चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा.
आरोपी की पत्नी के गांव का ही था चौकीदार
घटना के संबंध में बताया गया कि चौकीदार नीलकंठ अहीर का अवैध संबंध खत्रीखटंगा गांव के कमलेश गोप की पत्नी से था. कमलेश गोप बेड़ो बाजारटांड़ में अपने झोपड़ीनुमा होटल के बगल में कमरा बना कर पत्नी के साथ रहता था़ उसकी पत्नी का मायका व चौकीदार नीलकंठ का गांव महुगांव होने के कारण दोनों पूर्व से परिचित थे. नीलकंठ का कमलेश के होटल में बराबर आना-जाना था.