कांके: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार की शाम को कांके न्यू मार्केट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राज्य में लाखों युवक बेरोजगार हैं. शहरों व गांवों में बिजली, पानी व सड़क की समस्याएं विद्यमान हैं. झारखंड में हर स्तर पर भ्रष्टाचार चरम पर है.
हेमंत सरकार ने बालू का दाम बढ़ा कर गरीब जनता पर बोझ बढ़ा दिया. बाबूलाल मरांडी ने नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी व सुबोधकांत सहाय पर निशाना साधा और कहा कि ये तीनों राज्य के दुश्मन हैं.
इन्होंने राज्य का हमेशा सौदा किया है. इससे पूर्व निरंजन कालिंदी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी को रिकार्ड मतों से विजयी बनायें. सभा को दयानंद राम, जिला उपाध्यक्ष हरिनाथ साहू सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर इमरान कासमी, कैशर आलम, अकबर हुसैन, संजीव कुमार, खालिद अहमद, मोबारक खान, सज्जद अंसारी, अनिता गाड़ी, चंदा परवीन व सीमा तिर्की उपस्थित थीं.