मेदिनीनगर : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य दिलीप सिंह नामधारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह चतरा सांसद सह पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी के पुत्र हैं. वर्ष 2009 में भाजपा के टिकट पर डालटनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. पिता इंदर सिंह नामधारी द्वारा इस बार चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बाद पार्टी कार्यक्रमों में दिलीप सिंह नामधारी की भी सक्रियता कम हुई थी. इसके बाद से ही अटकलें लग रही थी कि वह भाजपा छोड़सकते हैं.
दिलीप सिंह नामधारी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र राय को भेजे अपना इस्तीफा पत्र में कहा है : वर्ष 2009 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से मैं चुनाव लड़ा था. कम वोटों के अंतर से चुनाव हार गया था. पर पिछले पांच वर्षो में मैं पार्टी के कार्यक्रमों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ भाग लेता रहा. लेकिन एक कसक कचोटती रही कि पार्टी का मुझ पर भरोसा नहीं है.
मुख्यमंत्री रहते अर्जुन मुंडा कई बार पलामू दौरे पर आये थे. मैंने उनके सामने पलामू की ज्वलंत समस्याओं को उठाया था, लेकिन श्री मुंडा ने इन पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मैं अंतरमन से पार्टी के लिए योगदान नहीं दे पा रहा हूं. इसलिए मेरा यह नैतिक दायित्व बनता है कि पार्टी को अंधेरे में रखे बिना मैं अपने निर्णय से पार्टी को अवगत करा दूं.