23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोड़हा गैंग के अपराधियों की तलाश में रांची पुलिस की टीम कटिहार गयी

रांची: राजधानी में हो रही छिनतई की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए रांची पुलिस की एक टीम को हटिहार के कोड़हा छापेमारी के लिए भेजा गया है. इसके अलावा छिनतई की घटना के बाद भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिए कुछ स्थान चिह्नित किये गये हैं. चिह्नित कुछ स्थान शहर के अंदर हैं […]

रांची: राजधानी में हो रही छिनतई की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए रांची पुलिस की एक टीम को हटिहार के कोड़हा छापेमारी के लिए भेजा गया है. इसके अलावा छिनतई की घटना के बाद भाग रहे अपराधी को पकड़ने के लिए कुछ स्थान चिह्नित किये गये हैं. चिह्नित कुछ स्थान शहर के अंदर हैं और कुछ बाहर. छिनतई की घटना होने पर पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी संबंधित चिह्नित स्थल पर खुद से पहुंच जायेंगे और चेकिंग करेंगे. यह जानकारी गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रांची पुलिस के प्रवक्ता सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दी.

उन्होंने बताया कि राजधानी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा घेरा दो लेयर में तैयार किया गया. रांची पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2017 के आरंभ से लेकर जून माह के अंत तक रांची पुलिस की टीम ने क्राइम कंट्रोल की दिशा में काफी काम किया है. जनवरी से लेकर जून 2017 तक हत्या, लूट, डकैती और संपत्ति मूलक अपराध के मामले में पुलिस और प्रॉसिक्यूशन के बेहतर समन्वय से 35 अपराधियों को सजा हुई. इस दौरान विभिन्न न्यायालय में चले रहे मामलों में 2954 लोगों की गवाही दिलायी गयी. वर्ष 2017 में 10 अपराधियों को जिला बदर करने का प्रस्ताव तैयार हुआ. चार अपराधियों को जिला बदर करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. छह अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया. चार अपराधियों के खिलाफ थाना हाजिरी का प्रस्ताव है.

रांची पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार छिनतई की घटना रोकने के लिए पुलिस ने कई बिंदुओं पर गुरुवार से काम करना शुरू कर दिया है. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए तकनीकी शाखा की दो टीम का गठन किया गया है. जांच के दौरान कुछ मोबाइल नंबर ओड़िशा के गंजाम के होने के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसके बारे में सत्यापन किया जा रहा है. एसएसपी ने छिनतई रोकने के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में यह स्पष्ट कहा है कि किसी थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना होने पर वहां के थाना प्रभारी निलंबित होंगे. छिनतई रोकने के लिए एसएसपी ने कई निर्देश दिये हैं. जिसका अनुपालन गुरुवार से थाना प्रभारी और डीएसपी ने शुरू कर दिया है.
छिनतई रोकने के लिए जिन बिंदुओं पर तैयार की गयी योजना
रांची जिले के 52 विभिन्न बैंक के बाहर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है. जिनमें राजधानी के 25 संवेदनशील बैंक के बाहर सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गयी.
बैंक के बाहर सुरक्षा में सादे लिबास में 40 महिला पुलिसकर्मी और 50 पुरुष पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. बैंक की जांच डीएसपी से लेकर थानेदार ने गुरुवार से शुरू कर दी है.
बैंक के खुलने से लेकर कार्य समाप्ति तक थाना प्रभारी सड़क पर रहेंगे. इलाके में भ्रमण कर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
छिनतई की घटना राेकने में ट्रैफिक पुलिस शामिल. विभिन्न चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस का सहयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें