रांची: फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का मशहूर गीत ‘लूंगी डांस-लूंगी डांस…’ से युवा दिलों की धड़कन बनने वाले ‘यो-यो हनी सिंह’रविवार 30 मार्च को रांची वासियों को झुमायेंगे. धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में हनी सिंह का कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. शाम पांच बजे से स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शुरू हो जायेगा.
कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है. भव्य स्टेज तैयार किया जा रहा है. हनी सिंह के साथ दो गायक जैजी व अल्फाज भी अपने गानों से लोगों को झुमायेंगे. इनकी टीम 29 मार्च को रांची पहुंच रही है, लेकिन हनी सिंह 30 मार्च की रांची पहुंच रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम के लिए पास की कोई व्यवस्था नहीं है. टिकट के जरिये ही स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा. कुछ टिकट ही शेष बच गये हैं. टिकट के लिए शहर के कुछ जगह निर्धारित है. जहां से दर्शक टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
कहां मिलेंगे टिकट
फन सिनेमा, पोपकॉर्न सिनेमा, जेएससीए स्टेडियम, पैंटालून(फूड कैसल). इसके अलावा टिकट ऑनलाइन (www.bookmyshow.com)भी प्राप्त कर सकते हैं.
हनी सिंह के मशहूर गाने
लुंगी डांस-लुंगी डांस (चेन्नई एक्सप्रेस).
चार बोतल वोदका (रागिनी एमएमएस).
पार्टी ऑन माइ माइंड (रेस टू).
ब्लू है पानी-पानी (यारियां).