रामगढः रामगढ पुलिस ने शुक्रवार को रांची से हावडा जा रही चंचल नामक बस से 37.20 लाख रुपये नकद और 18 किलो चांदी बरामद किया है. इस सिलसिले में दो युवकों रवि कुमार और सुजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है.
दोनों सोनार टोला, चितरपुर के रहनेवाले हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामगढ. एसपी रंजीत प्रसाद को सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर डीवीसी चौक गोला में हावडा जा रही बस को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी में बस से नकद राशि और चांदी बरामद हुए. गोला थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस जांच के बाद आयकर विभाग को इसकी सूचना दी जायेगी.