22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक ने छात्र को धक्का मारा, भागने के क्रम में कार से हुई टक्कर, चार जख्मी

रांची. कोकर चौक के पहले एनएच पर स्थित यामहा शो रूम के पास पल्सर बाइक (जेएच 07एफ-3372) ने साइकिल सवार छात्र को धक्का मार दिया. इसके बाद भागने के क्रम में बाइक ने अधिवक्ता के कार को धक्का मार दिया. इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये़ सूचना […]

रांची. कोकर चौक के पहले एनएच पर स्थित यामहा शो रूम के पास पल्सर बाइक (जेएच 07एफ-3372) ने साइकिल सवार छात्र को धक्का मार दिया. इसके बाद भागने के क्रम में बाइक ने अधिवक्ता के कार को धक्का मार दिया. इस दौरान बाइक सवार तीनों युवक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये़ सूचना मिलते ही 22 नंबर पीसीआर वैन पहुंचा और चारों घायलों को रिम्स पहुंचाया़ सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है़.

घटना मंगलवार शाम चार बजे की है़ बताया जाता है कि रामलखन सिंह यादव स्कूल का एक छात्र यामहा शोरूम के पास साइकिल से रोड क्रॉस कर रहा था़ उसी समय कोकर की ओर से कांटाटोली चौक की तरफ तेजी से जा रहे ट्रिपल राइड बाइक सवार ने छात्र की साइकिल में धक्का मार दिया़ साइकिल सवार गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया़.

धक्का मारने के बाद भागने के दौरान अधिवक्ता आनंद कुमार शर्मा की कार(जेएच 01 ए वाई- 1373) में धक्का मार दिया़ वह कांटाटोली से कोकर की ओर जा रहे थे़ इस घटना में बाइक, कार व साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. सदर थाना की पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें