31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू पाचक गोलीकांड: रंगदारी में गैंग्स का गॉडवीन गिरफ्तार

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के आरोप में वासेपुर के गॉडवीन खान को सोमवार को तड़के तीन बजे गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन भाई भूमिगत हो गये हैं. इस संबंध में शाहिद खान नामक शख्स ने कमर मकदुमी रोड निवासी गोपी खान, प्रिंस खान, गॉडवीन खान व बंटी खान (चारों भाई) के खिलाफ […]

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने रंगदारी के आरोप में वासेपुर के गॉडवीन खान को सोमवार को तड़के तीन बजे गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन भाई भूमिगत हो गये हैं. इस संबंध में शाहिद खान नामक शख्स ने कमर मकदुमी रोड निवासी गोपी खान, प्रिंस खान, गॉडवीन खान व बंटी खान (चारों भाई) के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. नामजद सभी युवक जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के भांजे हैं. हालांकि इन दिनों मामा-भांजों के बीच दुश्मनी चल रही है.
थाना प्रभारी शमीम अहमद खान ने बताया कि गोपी खान एंड ब्रदर्स वासेपुर व आसपास रंगदारी के लिए लोगों को धमका रहे हैं. शाहिद को घर बनाने से रोका गया. घर में बुलाकर 30 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी. शाहिद की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गॉडवीन को तड़के घर में छापामारी कर दबोच लिया गया. अन्य तीन भाई भूमिगत हो गये हैं. थानेदार ने कहा कि किसी की रंगदारी नहीं चलने दी जायेगी. रंगदारी व कानून तोड़ने वालों की जगह जेल में है.
उल्लेखनीय है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर दो फाड़ हो गया है. मामा फहीम व भांजे के अलग-अलग गुट की ओर से वसूली की जाती है. दोनों गुट एक दूसरे के खिलाफ अपने-अपने समर्थकों से पुलिस में मामला दर्ज करवाते हैं. शिकायत के बाद भले ही केस दर्ज हो जाता है, लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से दो-चार दिनों के अंदर ही समझौता कर लिया जाता है. पुलिस हाथ मलते रह जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें