धनबाद. बरवाअड्डा थाना अंतर्गत भेलाटांड़ में बिजली विभाग के मैनडोज कर्मी नारायण महतो (40) ने घर में फांसी लगा ली. आनन-फानन में परिजन उसे पीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कुछ माह पहले ऊर्जा विभाग ने उसे काम से बैठा दिया था, इससे नारायण काफी अवसादग्रस्त हो गया था. इधर, नारायण महतो के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. काफी संख्या में गांव के लोग अस्पताल पहुंचे. नारायण की एक बेटी पुष्पा व एक बेटा कृष्णा महतो है. घटना सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है. सरायढेला पुलिस ने परिजनों का बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी गयी थी मंदिर, बेटा स्कूल : घटना के समय नारायण महतो घर में अकेला था. उसकी पत्नी दोपहर में पूजा करने शिव मंदिर गयी थी. वहीं बेटा कृष्णा पास के ही एक स्कूल में गया था. बेटी पुष्पा कुछ दिनों से अपने मामा घर गोमो में रह रही थी. इस दौरान उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसकी सूचना आसपास के लोगों को लगी, पत्नी भी तब तक घर पहुंच गयी. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे पीएमसीएच लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
काम से हटाया गया था, बाइक भी चोरी हो गयी थी : गांव से आये लोगों ने बताया कि कुछ कारण से नारायण को नौकरी से बैठा दिया गया था. वह कांड्रा सब स्टेशन में मैनडेज कर्मी था. इससे वह तनाव में रहने लगा था. कुछ दिन पहले उसकी मोटरसाइकिल भी चोरी हो गयी थी. तब से वह और परेशान रहने लगा था. इस कारण बीच-बीच में शराब भी पीने लगा था.