Advertisement
अगवा होने के 60 घंटे बाद मिले युवकों के शव
सरायकेला : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला (बाईडीह मैदान) से छह जुलाई (गुरुवार) की रात अगवा किये गये दो युवकों के शव रविवार की शाम पुलिस ने रेगाडीह पहाड़ी से बरामद की. पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या लोहे के सब्बल और पत्थर से कुचलकर की गयी है. अगवा होने के 60 घंटे बाद […]
सरायकेला : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला (बाईडीह मैदान) से छह जुलाई (गुरुवार) की रात अगवा किये गये दो युवकों के शव रविवार की शाम पुलिस ने रेगाडीह पहाड़ी से बरामद की. पुलिस ने बताया कि दोनों की हत्या लोहे के सब्बल और पत्थर से कुचलकर की गयी है. अगवा होने के 60 घंटे बाद शव तो मिले, लेकिन अपहर्ताओं व हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.
ज्ञात हो कि मेले में उपहार स्टूडियो में कार्य करने वाले जमशेदपुर निवासी रोहित हांसदा तथा धनबाद निवासी भरत साहू का पांच-छह अपराधियों ने गुरुवार रात मेला खत्म होने के बाद अपहरण कर लिया था. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. सराकेला-खरसावां के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों युवकों की हत्या लोहे के सब्बल व पत्थर से कुचलकर की गयी है. पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों के शव रेगाडीह पहाड़ी से बरामद कर ली है. हत्या के कारणों पर अलग-अलग पहलुओं पर जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement