गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के महेशपुर से कार्लाबेड़ा जाने वाली कच्ची सड़क पर गुरुवार को विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पांच किलो का केन बम बरामद किया है. एसी (ऑपरेशन) शैलेंद्र वर्णवाल के नेतृत्व में केन को बरामद किया गया.
केन बम को हाल में ही नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने के लिए प्लांट किया था. केन बम को धालभूमगढ़ थाना लाये गया. थाना से सटे साल जंगल में बम निरोधक दस्ता ने ब्लास्ट करा दिया. शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि कच्ची सड़क पर केन बम लगा हुआ था. सर्च अभियान के दौरान उस पर नजर पड़ी. इस अभियान में मुख्य रूप से घाटशिला के डीएसपी, गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी, धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.