जयनगर : प्रखंड के तेतरौन, परसाबाद व पिपचो समेत कई गांवों में कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ रवींद्र राय ने जनसंपर्क अभियान चलाया. नुक्कड़ सभा भी की. तेतरौन मोड़ पहुंचने पर डॉ राय का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. परसाबाद में आयोजित नुक्कड़ सभा में डॉ राय ने कहा कि देश के समग्र विकास के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, मगर उसे जनहित से उसे कोई सरोकार नहीं रहा. आज महंगाई, भ्रष्टाचार व घोटाले से ऊब कर जनता यूपीए के विरोध में मतदान करेगी.
केंद्र में अगली सरकार भाजपा की बनेगी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास होगा. जनता को समस्याओं से निजात मिलेगी. उन्होंने लोगों से कमल पर मतदान करने की अपील की. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी ने की व संचालन जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश राम ने किया. विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि यूपीए को अपनी करनी का फल भोगना होगा. महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता अब कांग्रेस से मुक्ति चाहती है.
इस मौके पर महिला भाजपा जिलाध्यक्ष जूही दास गुप्ता, जिप सदस्य रेखा देवी, मंडल महामंत्री सुधीर सिंह, विंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, रामलखन यादव, सरयू यादव, राम सहाय यादव, चंदन वर्णवाल, रामजी यादव, सीता देवी, लोजपा के सहदेव पासवान आदि थे.
गांवों का दौरा किया : मरकच्चो : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार राय ने गुरुवार को प्रखंड के नावाडीह, मरकच्चो, धुबाडीह, तेलोडीह, विचरिया, दरदाही, नावाडीह, लालूडीह आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर वरिष्ठ नेता रमेश सिंह, डॉ नीरा यादव, विजय साव, राजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, सुनील राणा, प्रकाश पोद्दार, विजय यादव, शंभु सिंह, सकलदेव सिंह आदि मौजूद थे.