अनगड़ा: प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर में रिश्ते को कलंकित करने का एक मामला प्रकाश में आया है. करीब 40 साल के एक मौसा ने न सिर्फ अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. आरोपी अब्दुल मलिक को ग्रामीणों ने धर दबोचा और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना बुधवार की है. बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक के साथ उसकी दो भतीजी लकड़ी चुनने महेशपुर बगान गयी थी. छोटी भतीजी को उसने लकड़ी देकर घर भेज दिया. इसके बाद मौका देख बड़ी भतीजी के साथ जंगल में मुंह काला किया. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. फिर दुपट्टे से बांध कर आराम से चल दिया. इधर, लकड़ी चुनने गयी एक महिला ने लड़की की दुर्दशा देख उसे बंधन से मुक्त किया. लड़की घर पहुंची और घटना की जानकारी दी.
ग्रामीणों को भी सूचना मिली. उन्होंने आरोपी को एक घर में बंद कर दिया, लेकिन वह वहां से भाग निकला. ग्रामीणों ने पुन: उसे धर दबोचा और जम कर पिटाई कर दी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद का रहने वाला है, जो कई साल से महेशपुर में रह रहा है. वह अक्सर शराब के नशे में रहता है.