रांची: रिम्स के शिशु विभाग के नियानेटल वार्ड में गुरुवार से बच्चों की भरती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वार्ड से टिटनेस के बैक्टीरिया को हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है. पूरे वार्ड की सफाई की गयी है.
फ्यूमिगेशन के 48 घंटे होने के बाद बच्चों को भरती करने का निर्णय रिम्स प्रबंधन ने लिया है. गौरतलब है कि वार्ड के प्रोसिजर रूम में टिटनेस के बैक्टीरिया मिलने के बाद 22 मार्च से नये बच्चों का एडमिशन बंद था. नियोनेटल वार्ड में एडमिशन बंद हो जाने के बाद वार्ड में इलाजरत बच्चों को एसएनसीयू एवं शिशु वार्ड में भरती किया गया था.
उन्हें अब पुन: नियोनेटल वार्ड में शिफ्ट किया जायेगा. इसके अलावा बीमार बच्चों की भरती भी शुरू कर दी जायेगी. रिम्स के शिशु विभाग में आठ बेड का नया नियोनेटल वार्ड खोल जायेगा. रिम्स प्रबंधन नये नियोनेटल वार्ड खोलने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के लिए भेजा जायेगा. शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके शर्मा ने कहा कि अभी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सुविधा रहने पर विशेष परिस्थितियों में इसका उपयोग किया जा सकेगा.