रांची: बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के आरोपी गांधी उरांव को रांची पुलिस ने बुधवार को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया. गांधी उरांव ने पुलिस के समक्ष बताया कि दुष्कर्म के बाद बच्ची ने उसे कहा था कि वह घरवालों को बता देगी, इसलिए उसने बच्ची की हत्या कर दी.
पुलिस ने गांधी उरांव का पैंट, बनियान व पत्थर सहित अन्य सबूत इकट्ठा कर लिया है.
पैंट को बस स्टैंड के पास स्थित कमरे से बरामद किया गया. पैंट सहित अन्य सबूतों को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि घटना के बाद ही पुलिस की चार टीम बनायी गयी थी. उसी दिन गांधी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह थाने से फरार हो गया था. टीम ने इस संबंध में कोलकाता पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बाबूघाट से उसे गिरफ्तार किया गया.