रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि छात्र, युवा और आम लोग आजसू के साथ हैं. रांची की जनता परिवर्तन चाहती है. रांची में नामचीन लोग जीतते रहे हैं.
मैं आम लोगों के बीच जाऊंगा. मेरे चुनाव लड़ने का दूरगामी परिणाम होगा. हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. श्री महतो बुधवार को अपने आवास में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि यह चुनाव राजनीति में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा.
इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के पूर्व महामंत्री नकुल तिर्की, वार्ड पार्षद सुनीता तिर्की, सुरेश कुमार साहू, प्रदीप कुमार, सरोज गाड़ी, सुरेंद्र नायक, संदीप विमल खलखो समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए. इसलाम नगर के विस्थापित और रांची विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी आजसू की सदस्यता ग्रहण की. सम्राट क्लब और रांची फैंस क्लब के बैनर में दर्जनों युवा आजसू के मिलन समारोह में पहुंचे. मनोज पासवान, पिंटू लोहरा, नंदू साव, अभिषेक मिश्र, अभिषेक मिश्र, राजेंद्र महतो, गुजा तिर्की, विक्की टोप्पो, दीपक पांडेय, गौतम सहित दर्जनों युवाओं ने आजसू की सदस्यता ली.