रांची: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की अवधि बुधवार को समाप्त हो गयी. कोडरमा और गुमला से एक -एक प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. अब पलामू, लोहरदगा, चतरा और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 62 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चारों संसदीय सीट के लिए 10 अप्रैल को मतदान होना है.
66 प्रत्याशियों ने किये थे नामांकन : पहले चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद चतरा और कोडरमा में 20-20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह पलामू में 13 और लोहरदगा में नौ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को कोडरमा से सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के प्रत्याशी मुस्तकीम अंसारी और गुमला से निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानचंद्र भगत ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केके सोन और हिमानी पांडेय ने बुधवार को पत्रकारों को बताया : चारों संसदीय क्षेत्र में कुल 66 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये थे. इनमें दो प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गये थे. दो प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.
चतरा और कोडरमा में लगेगी दो-दो इवीएम
चतरा और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में 20-20 प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने के कारण एक बूथ पर दो इवीएम का प्रयोग किया जायेगा. एक इवीएम में 15 प्रत्याशियों के ही नाम होते हैं. निर्वाचन कार्यालय ने अतिरिक्त इवीएम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. संबंधित जिलों को इससे संबंधित निर्देश भी भेज दिये गये हैं.