खूंटी : मुरहू के कोटना में 25 मार्च को हुए लैंड माइन विस्फोट की घटना को पीएलएफआई के शीर्ष उग्रवादियों के एक दल ने अंजाम दिया है. इस बात का खुलासा एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बुधवार को किया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसपी अनीस गुप्ता, एएसपी पीआर मिश्र, सीआरपीएफ के कमांडेंट रवींद्र भगत एवं वह खुद पुलिस के साथ कोटना व आसपास के जंगलों में छापामारी कर रहे थे.
इस क्रम में जंगल में पीएलएफआई के दो उग्रवादी रतन तिर्की व बिरसा मुंडा को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक लोडेड राइफल एवं 12 बोर कीदो गोली बरामद की गयी है. पुलिस के अनुसार, ये दोनों भी विस्फोट की घटना में शामिल थे. ज्ञात हो 25 मार्च को मुरहू थाना क्षेत्र के कोटना में लैंड माइन विस्फोट में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये थे.