29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने जड़ा ताला

पारसनाथ पर्वत स्थित मंदिर व धर्मशाला में मधुबन : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत पर स्थित चोपड़ा कुंड के धर्मशाला व मंदिर में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ताला जड़ दिया है. ताला जड़ने के अलावा संस्था के संचालक के विरोध में कई नारे भी लिखे गये हैं. उक्त स्थान पर चुनाव बहिष्कार […]

पारसनाथ पर्वत स्थित मंदिर व धर्मशाला में

मधुबन : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ पर्वत पर स्थित चोपड़ा कुंड के धर्मशाला व मंदिर में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ताला जड़ दिया है. ताला जड़ने के अलावा संस्था के संचालक के विरोध में कई नारे भी लिखे गये हैं. उक्त स्थान पर चुनाव बहिष्कार संबंधित पोस्टर भी साटे गये हैं.

मधुबन से तकरीबन 8 किमी की दूरी पर पारसनाथ पर्वत में स्थित चोपड़ा कुंड नामक धर्मशाला व दिगंबर जैन का मंदिर है. इसी धर्मशाला व मंदिर पर नक्सलियों के एक दस्ते ने तालाबंदी कर दी है. इसके अलावा लोहे की चैन से भी द्वार को बांधा गया है. साथ ही लाल कपड़ा भी लपेट दिया गया है. धर्मशाला व मंदिर की दीवार पर बंद रहेगा का नारा लिखा हुआ है.

इस दीवार पर भरत कुसुम मोदी को मार भगाओ का भी नारा लिखा हुआ है. जहां-जहां प्रबंधन द्वारा भरत कुसुम मोदी लिखा गया था, उन स्थानों को रंग से पोत दिया गया है. बताया जाता है कि इस संस्था के संचालक इंदौर के रहने वाले भरत कुसुम मोदी हैं. जानकार बताते हैं कि यह धर्मशाला पूर्व से ही विवादों से घिरा रहा है. बीते वर्ष सावन सप्तमी के दौरान इस मंदिर को चालू किया गया था. इस बाबत एक जैन तीर्थ यात्री ने बताया कि वे लोग जब दर्शन करने यहां आये तो धर्मशाला व मंदिर पर ताला लटका मिला. मामले पर संस्था के स्थानीय लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें