जमुआ : जमुआ-चित्तरडीह मुख्य मार्ग में वाहनों की जांच के क्रम में स्थैतिक दल की टीम और जमुआ पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से एक लाख 41 हजार 777 रुपये बरामद किया है. रकम बरामदगी के बाद वाहन चालक गुड्डू कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि उक्त पथ पर बुधवार को वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान का नेतृत्व स्थैतिक दंडाधिकारी सुनील कुमार अवधिया एवं पुलिस पदाधिकारी गोविंद झा कर रहे थे.
जांच के क्रम में जेएच 11एच/2829 नंबर की सुमो विक्टा वाहन को रोका गया. इस वाहन की जांच की गयी तो आगे की डिक्की में से 1 लाख 41 हजार 777 रुपये बरामद किया गया. रुपये बरामदगी के बाद वाहन चालक गुड्डू कुमार को वाहन समेत जमुआ थाना लाया गया. पुलिस निरीक्षक केडी पोद्दार ने बताया कि चुनाव के दौरान 50 हजार से अधिक रुपये ले जाने एवं लाने वाले व्यक्तियों को रकम कहां से लाया जा रहा है, इसकी जानकारी देनी है. थाना प्रभारी श्री साहू ने बताया कि वाहन चालक से यह पूछताछ की जा रही है कि इस रकम को कहां से लाया गया है और कहां ले जाया जा रहा था. वाहन चालक गुड्डू का कहना है कि उक्त रकम इलाके की शराब दुकानों से कलेक्ट की गयी है, जिसे गिरिडीह स्थित कार्यालय ले जाया जा रहा था. यह रकम जमुआ, धनवार की कई शराब दुकानों से प्राप्त हुआ है.