अभिषेक बालकनी से सीधे नीचे खड़ी ऑल्टो कार (बीआर16एन-5311) पर गिरा. उसका सिर कार के आगे के हिस्से वाली कांच से टकराया और उसके बाद वह जमीन पर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. इलाज के लिए उसे टीएमएच में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अभिषेक घर का इकलौता बेटा था. वह संत जेवियर्स में कक्षा आठवीं का छात्र था. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची, लेकिन उससे पहले अपार्टमेंट में रहने वाले चिकित्सक डॉ कुमार समेत लोग घायल अभिषेक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा चुके थे. टीएमएच में काफी देर तक परिवार वाले जुटे थे. टीएमएच में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था.