अब युवक लगातार दो बहनों को उठाने की धमकी दे रहे हैं. एमजीएम पुलिस की लापरवाही व युवकाें की हरकतों से परेशान तीनों बच्चियों को लेकर पिता शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी व्यथा बतायी. उनके साथ बस्ती के कई लोग भी थे.
एसएसपी की गैरमौजूदगी में ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार से मिल कर लोगों ने पूरी बात बतायी. एसपी से एमजीएम थाना प्रभारी को मामला दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इससे पूर्व पीड़ित परिवार एमजीएम थाना में आवेदन लेकर कार्रवाई के लिए कई दिन से दौड़ रहा है. एमजीएम पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा व अन्य लोग पीड़ित पिता को एसएसपी के पास लेकर पहुंचे थे.