21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

रामगढ़ (दुमका): जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की ठाड़ीहाट पंचायत के जालवै गांव में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म व उसकी हत्या के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. नदी किनारे से पुलिस ने उक्त बच्ची सोनामुनी मरांडी तथा युवक मिथुन हांसदा का शव बरामद कर लिया है. आरोपी युवक दुंदिया गांव […]

रामगढ़ (दुमका): जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र की ठाड़ीहाट पंचायत के जालवै गांव में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म व उसकी हत्या के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. नदी किनारे से पुलिस ने उक्त बच्ची सोनामुनी मरांडी तथा युवक मिथुन हांसदा का शव बरामद कर लिया है. आरोपी युवक दुंदिया गांव का रहनेवाला है. भतुड़िया-ए पंचायत के कुसुमडीह गांव की सोनामुनी मरांडी अपने परिजनों के साथ अपने मामा गणेश टुडू के घर शादी समारोह में आयी हुई थी. जालवै में ही दुंदिया गांव का मिथुन हांसदा भी अपनी ससुराल लखीराम टुडू के यहां आया हुआ था.

27 जून मंगलवार को जालवै गांव में बारात आनेवाली थी. गांव के बाहर तालाब में स्नान कर रही लड़कियों के साथ मिथुन हांसदा शराब के नशे में छेड़खानी करने लगा. कुछ लड़कियां वहां से भाग गयी.

वहीं मिथुन सोनामुनी को बहला-फुसला कर जालवै गांव के बाहर नदी की ओर ले गया, जहां कथित रूप से उसने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को झाड़ियों के बीच फेंक दिया. मंगलवार की रात वह शादी समारोह में शामिल भी रहा. इधर बच्ची के घर नहीं लौटने पर उसके मामा गणेश टुडू व परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल पाया. इसी दौरान कुछ लड़कियों ने खुलासा किया कि उनलोगों ने मंगलवार को उसे मिथुन हांसदा के साथ देखा था. सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण आरोपी को खोजने निकले. मिथुन हांसदा अपनी ससुराल में छुप कर बैठा था. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर कड़ी पूछताछ की. लेकिन वह इनकार करता रहा. बुधवार को उसे बंधक बना कर एक पेड़ से बांधे रखा और जम कर पीटा. इस दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. उसने वह जगह भी बतायी, जहां उसने शव को फेंका था. इतना सुनते ही आदिवासी महिला पुरुष हाथों में लाठी-डंडा लिये नदी के समीप पहुंचे तथा शव को देख कर आग बबूला होकर आरोपी को लाठी से पीटते रहे. कहा जा रहा है कि सुबह सात बजे तक वह अचेत था, पर सांसे चल रही थी.

पुलिस आठ बजे सुबह पहुंची. पुलिस को रात में ही सूचना मिल गयी थी, पर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहने की वजह से पुलिस वहां नहीं गयी. जब पुलिस पहुंची, तो दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सवन गुड़िया व पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह रामगढ़ थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी कुंदनकांत विमल से घटना की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें