21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान कलेश्वर ने की थी आत्महत्या, हुई पुष्टि

रांची: सीआइडी जांच में सिमलबेड़ा निवासी किसान कलेश्वर महतो की आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसकी पुष्टि जांच टीम में शामिल सीआइडी के एक अधिकारी ने की है. सीआइडी अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान किसान कलेश्वर महतो के शव की एक तसवीर मिली […]

रांची: सीआइडी जांच में सिमलबेड़ा निवासी किसान कलेश्वर महतो की आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन जांच में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसकी पुष्टि जांच टीम में शामिल सीआइडी के एक अधिकारी ने की है. सीआइडी अधिकारी के अनुसार जांच के दौरान किसान कलेश्वर महतो के शव की एक तसवीर मिली थी. उक्त तसवीर अंतिम संस्कार से पहले की है. उसमें कलेश्वर के गले में फंदे का निशान स्पष्ट दिख रहा था. अमूमन ऐसा निशान फांसी लगाने के दौरान गले में फंदे के दबाव से बनता है. इसके अलावा कलेश्वर ने घटना से पहले जो लुंगी पहन रखी थी, उसी का इस्तेमाल फांसी लगाने में हुआ है.

उस लुंगी का धागा और फांसी लगाने के लिए प्रयुक्त पेड़ की टहनी से बरामद धागा एक समान प्रतीत होता है. इसके अलावा कुछ स्थानीय गवाह जिन्होंने शव को देखा था, उन्होंने भी जांच के दौरान किसान द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी दी. सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान मिले तथ्य से स्पष्ट है कि कलेश्वर महतो ने आत्महत्या की है. जांच के दौरान कर्ज से दबाव सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की गयी, लेकिन कर्ज के दबाव से आत्महत्या किये जाने पीछे कोई ठोस तथ्य नहीं मिले. इस वजह से आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. सीआइडी के अधिकारी जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.

इधर, किसान की मौत की जांच के लिए गठित एसआइटी, एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. एसआइटी की जांच में भी किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने से संबंधित तथ्य सामने आये हैं. उल्लेखनीय है कि किसान की मौत की बात सामने आने के बाद जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. एफएसएल से रिपोर्ट मिलने के बाद एसआइटी मामले में फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें