31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप के छह अारोपी हुए गिरफ्तार, इनमें तीन छात्र

रांची : हरदाग में महिला से गैंग रेप करनेवाले तीन छात्र सहित छह आरोपियों को तुपुदाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त कार (जेएच 01वाई-8166) को भी जब्त कर लिया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में तुपुदाना के चांद सिलादोन निवासी तैयब अंसारी, जमील अंसारी, सुनील सांगा, मो शामी, कुलदीप तिर्की व […]

रांची : हरदाग में महिला से गैंग रेप करनेवाले तीन छात्र सहित छह आरोपियों को तुपुदाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त कार (जेएच 01वाई-8166) को भी जब्त कर लिया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में तुपुदाना के चांद सिलादोन निवासी तैयब अंसारी, जमील अंसारी, सुनील सांगा, मो शामी, कुलदीप तिर्की व पतरस मुंडा शामिल हैं.

एक अन्य आरोपी बबलू फरार है़ खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन निवासी मो शामी (17 वर्ष) डोरंडा कॉलेज के इंटर का छात्र है. पंदन टोली निवासी कुलदीप तिर्की (20 वर्ष) तुपुदाना के एक संस्थान से आइटीआइ कर रहा है. वहीं, पंदन टोली निवासी पतरस मुंडा (19 वर्ष) जेएन कॉलेज से इंटर करने के बाद बीए में एडमिशन लेनेवाला था. गौरतलब है कि सभी ने 12 जून को हरदाग के एक मैदान में महिला के साथ गैंग रेप किया था़ महिला वर्तमान में तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम में रहती है. वह मूल रूप से सिमडेगा के बानो की निवासी है और दो बच्चों की मां है़ महिला का पति बानाे के रेलवे कॉलोनी में रहता है और मजदूरी करता है़ भुग्तभोगी महिला के बयान पर महिला थाना में मंगलवार को गैंग रेप के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ घटना के बाद महिला डर गयी थी, जिस कारण वह घटना के 13 दिन बाद तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करा सकी.

जानकारी के अनुसार 12 जून को महिला ने सुजाता चौक के समीप स्थित एक बैंक से 1600 रुपये की निकासी की थी़ उसके बाद वह हजाम जा रही थी़ जब वह तुपुदाना में थी, उसी दौरान तैयब अंसारी ने उसे फोन किया़ महिला ने उसे तुपुदाना बुलाया. उसके बाद तैयब ठेका पर कार चलानेवाले मो जमील के साथ कार लेकर तुपुदाना पहुंचा और महिला को कार में बैठा लिया. तुपुदाना से थोड़ी दूर आगे जाने पर अन्य आरोपी भी कार में सवार हो गये़ महिला को हरदाग स्थित सुनसान मैदान में ले जाकर सभी ने उसके साथ गैंग रेप किया था. घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान मारने की धमकी दी थी़ सोमवार को महिला तुपुदाना थाना पहुंची. तुपुदाना पुलिस ने महिला को महिला थाना भेज दिया़ देर रात महिला ने थाना में गैंग रेप संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला एक बिस्किट फैक्टरी में काम करती है़ वहीं की एक महिला ने उसका परिचय मो तैयब अंसारी से कराया था़ मुख्य आरोपी तैयब अंसारी ने बताया कि महिला के साथ पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था, उसके बाद गांव में पंचायती भी हुई थी. जब बात नहीं बनी, तो महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी.

महिला की हुई मेडिकल जांच

मंगलवार को सदर अस्पताल में महिला की मेडिकल जांच करायी गयी. पांच चिकित्सकों की टीम ने महिला की जांच की. कोर्ट बंद होने के कारण मंगलवार को धारा-164 के तहत महिला का बयान दर्ज नहीं किया जा सका़ बयान बुधवार को दर्ज कराया जायेगा़ इधर तुपुदाना ओपी की पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को कोतवाली थाना में रखा गया है़ बुधवार को सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें जेल भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें