आरा: न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोषी पाते हुए संदेश के भाजपा विधायक संजय सिंह टाइगर व भाजपा के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष श्री भगवान सिंह को एक माह कारावास की सजा व 200 रुपये जुर्माना लगाया है.
बाद में उन्होंने सजा के खिलाफ अपील करने तक दोनों को जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया. उदवंतनगर प्रखंड के तत्कालीन सीओ जनार्दन प्रसाद सिंह ने आठ सितंबर, 2010 को संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसमें कहा गया था कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता अनुपालन के लिए भ्रमण के दौरान पावरग्रिड के पास बिजली के खंभे पर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संजय सिंह टाइगर का फोटो सहित पोस्टर टंगा हुआ था. मालूम हुआ कि उदवंतनगर के भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष भगवान सिंह ने लगवाया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन व संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ मामला बनता है. सजा के बिंदु पर सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उक्त सजा सुनायी.