पांकी (पलामू): पांकी पुलिस ने आम आदमी पार्टी के समर्थक की गाड़ी (बोलेरो) से नकद एक लाख रुपये बरामद किया है. गाड़ी पर सवार तीन लोगों मुकेश कुमार, आदित्य राम व राजन कुमार को हिरासत में लिया है.
जब्त किये गये वाहन से चतरा संसदीय क्षेत्र की आप प्रत्याशी सीमा कुमारी के पोस्टर, बैनर व झंडे मिले हैं. पांकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप भगत ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला वोटरों को प्रभावित करने का लगता है. जांच की जा रही है कि ये पैसे कहां ले जाये जा रहे थे. हालांकि यह स्पष्ट हो गया है कि पैसा आप प्रत्याशी के समर्थक ले जा रहे थे. वाहन गढ़वा के मझिआंव से चतरा जा रहा था.
गाड़ी की तलाशी में मिली राशि : जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने के बाद पांकी पुलिस ने उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली, तो गाड़ी से नकद एक लाख रुपये के साथ आप प्रत्याशी के पोस्टर, बैनर व झंडे मिले. पूछताछ में गाड़ी पर सवार आप समर्थक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये, जबकि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी व्यक्ति यदि 50 हजार से ऊपर की राशि लेकर चल रहा हो, तो उसे इसका उचित कारण बताना होगा.
‘‘प्रथम दृष्टया यह मामला वोटरों को प्रभावित करने का लगता है. जांच की जा रही है कि ये पैसे कहां ले जाये जा रहे थे. हालांकि यह स्पष्ट हो गया है कि पैसा आप प्रत्याशी के समर्थक ले जा रहे थे.
संदीप भगत, बीडीओ पांकी