18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन से भाई और बहन की मौत

माता-पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है सिमडेगा/ठेठईटांगर : विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत हो गयी. जबकि माता-पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बाघचट्टा मुंडलटोली गांव में घटी. जानकारी के मुताबिक, विमल कुजूर अपनी पत्नी तथा दो बच्चों […]

माता-पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है
सिमडेगा/ठेठईटांगर : विषाक्त भोजन करने से एक ही परिवार के दो बच्चे की मौत हो गयी. जबकि माता-पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बाघचट्टा मुंडलटोली गांव में घटी. जानकारी के मुताबिक, विमल कुजूर अपनी पत्नी तथा दो बच्चों के साथ शनिवार रात साग, आलू की सब्जी व भात खाया था. खाना खाने के बाद लगभग 12 बजे चारों को दस्त होने लगी. स्वास्थ्य केंद्र दूर होने के कारण विमल रात में अस्पताल नहीं जा पाया.
शनिवार देर रात पुत्र सचिन (आठ वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि रविवार सुबह पांच बजे बेटी अनंसिया कुमारी की भी मौत हो गयी. इसके बाद विमल ने गांव के ही झोला छाप डॉक्टर को बुलाया. दोनों पति-पत्नी को पानी चढ़ाया जा रहा था. इसी क्रम में उपायुक्त के आदेश पर मेडिकल टीम गांव पहुंची. मेडिकल टीम विमल तथा उसकी पत्नी सुचिता कुजूर को अस्पताल लेकर आयी़ यहां दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. डॉ अनिल कुमार का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के कारण उक्त घटना घटी है.
अधिकारियों ने गांव का दौरा किया: घटना की सूचना के बाद बीडीओ शिवाजी भगत, डॉ अनिल कुमार, डॉ दूर्गा टुडू स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गांव पहुंचे. गांव में कैंप लगा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की. गांव में 51 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी गयी. गांव के लोगों से कहा कि वे लोग अभी पानी को उबाल कर पीये. बासी खाना नहीं खायें.
स्वास्थ्य केंद्र गांव में रहता तो बच जाती जान
अस्पताल में इलाजरत विमल ने कहा कि उसकी नासमझी के कारण बच्चों को उसने खो दिया. उसने समझा कि तबीयत ठीक हो जायेगी. विमल कहते हैं कि वे लाचार थे. आसपास कहीं कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं था.स्वास्थ्य केंद्र अगर गांव में रहता तो बच्चों का समय पर इलाज संभव हो पाता. उसकी जान भी बच सकती थी. विमल ने बताया कि गांव में चापानल खराब पड़ा है. पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. परिवार के सभी लोग वर्तमान में कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें