रांची: झारखंड में हत्या के मामले में नामजद हुए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जगन्नाथ महतो के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक वैधानिक पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
झारखंड के बोकारो जिले में पिछले सप्ताह बेरमो इलाके में प्रेम प्रसंग के एक मामले में संतोष पांडेय नामक युवक की कुछ लोगों ने सरेआम पीट पीट कर हत्या कर दी थी और इस मामले में युवक के परिजनों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार जगन्नाथ महतो, उसके भाई बैजनाथ महतो समेत कुल नौ लोगों को नामदज किया था लेकिन पुलिस ने अबतक विधायक के भाई और अन्य लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी की पर विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
इस मामले में पूछे जाने पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी जगन्नाथ महतो के खिलाफ हत्या के इस मामले में पुलिस के कोई कार्रवाई न करने की शिकायत चुनाव आयोग को मिली है और इस शिकायत पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दे दिये गये हैं.
पुलिस के अनुसार बीस मार्च को जगन्नाथ महतो ने अपने क्षेत्र में कंगारु अदालत लगायी और दूसरे जाति की लडकी से प्रेम विवाह करने वाले युवक संतोष पांडेय को पीट पीट कर मारने का फरमान दिया जिसके बाद उसकी लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी.
इस मामले में गिरिडीह में लोगों में भारी रोष है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस संबन्ध में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.