रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सतरंजी बाजार में अपराधियों ने गोली मार कर युवक मुन्ना कुमार की हत्या कर दी. घटना शनिवार की शाम 6. 30 बजे की है. मुन्ना कुमार अपनी पत्नी के साथ बाजार में सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान पीछे से अपराधियों ने उनकी पीठ में गोली मार दी. मुन्ना की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गोली मारने के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने उनकी पत्नी निशा साहनी से पर्स और मोबाइल भी लूट लिये. घटना की सूचना मिलने पर तुपुदाना पुलिस वहां पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंची.
घटनास्थल से मुन्ना कुमार की बाइक भी गायब है. मुन्ना की पत्नी निशा साहनी से पुलिस ने घटना की जानकारी ली. निशा ने पुलिस को बताया कि वह हमला करनेवाले एक ही व्यक्ति को देख पायी थी. वह नीले रंग का शर्ट पहने हुए था.
जानकारी के अनुसार मुन्ना एक कंपनी में एमआर थे. वह बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के समीप किराये के फ्लैट में रहते थे. मुन्ना ने निशा से पांच मार्च 2017 में प्रेम विवाह किया था. निशा के पिता कुजू में रहते हैं. निशा ने बताया कि वह शनिवार को पति के साथ बाइक पर घूमने के लिए निकली थी. दोनों खूंटी की ओर से लौट रहे थे. निशा के अनुसार सतरंजी में सब्जी बाजार देखने के बाद वे सब्जी खरीदने के लिए रुक गये. इस दौरान अपराधियों ने उनके पति को पीछे से गोली मार दी. पुलिस को इस बिंदु पर आशंका है कि हत्या की वजह कहीं प्रेम विवाह तो नहीं है. पुलिस इसके बारे में निशा से जानकारी एकत्र कर रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीसीआर और गश्ती गाड़ी से घटना की जानकारी ली. घटना के दौरान पीसीआर और गश्ती की गाड़ी वहीं मौजूद थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने डीएसपी को बताया कि उन्हें गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई पड़ी. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.