27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली में बच्ची से दुष्कर्म व हत्या का मामला,आरोपी को किया गया रांची पुलिस के हवाले

रांची/ कोलकाता: कांटाटोली स्थित भुइयांटोली में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में कोलकाता से पकड़े गये गांधी कुमार उरांव को लेकर रांची पुलिस मंगलवार को पहुंचेगी. गांधी कुमार की गिरफ्तारी रविवार को बाबूघाट बस स्टैंड के पास स्थित गोदाम से की गयी थी. सोमवार को पुलिस ने उसे कोलकाता के अलीपुर […]

रांची/ कोलकाता: कांटाटोली स्थित भुइयांटोली में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में कोलकाता से पकड़े गये गांधी कुमार उरांव को लेकर रांची पुलिस मंगलवार को पहुंचेगी. गांधी कुमार की गिरफ्तारी रविवार को बाबूघाट बस स्टैंड के पास स्थित गोदाम से की गयी थी. सोमवार को पुलिस ने उसे कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में में पेश किया. साथ ही रांची लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड का अनुरोध किया. कोर्ट ने गांधी कुमार को 27 मार्च तक ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद सोमवार रात रांची पुलिस उसे लेकर रांची के लिए रवाना हो गयी.

पुलिस को मिले हैं सबूत : सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार, गांधी के खिलाफ लोअर बाजार पुलिस को सबूत मिले हैं. इसके आधार पर कोर्ट में उसके खिलाफ चाजर्शीट दाखिल किया जायेगा. गांधी उरांव मूल रूप से गुमला के खोरा गांव का रहनेवाला है. वह रांची-कोलकाता बस में कंडक्टर है. बच्ची के पिता से उसकी जान पहचान थी. घर में आना-जाना भी था. पुरानी पहचान का लाभ उठा कर उसने बच्ची से दुष्कर्म किया. लोअर बाजार पुलिस ने गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था. पर वह भाग गया था. कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज रांची पहुंचेगी पुलिस

क्या है घटना : 19 मार्च की रात कांटाटोली स्थित भुइयांटोली में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. 20 मार्च की सुबह सीएनआइ कब्रिस्तान में बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें