चतरा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा चतरा से भरे गये नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को की गयी. इस दौरान राजेंद्र लोहरा का नामांकन रद्द कर दिया गया. अब 20 प्रत्याशी मैदान में रह गये. चतरा से कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमित कुमार व प्रेक्षक हदीबंधु सिग सरदार ने पत्रों की जांच की. मौके पर सभी प्रत्याशी मौजूद थ़े.
उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि राजेंद्र लोहरा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी का प्रत्याशी नहीं होने पर भी उसका परचा भरा था, जो अवैध माना गया़ उन्होंने बताया कि 26 तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 20 प्रत्याशियों में भाजपा के सुनील सिंह, कांग्रेस के धीरज साहू, आजसू के नागमणि, जेवीएम की नीलम देवी, जदयू के महेश सिंह यादव, सपा के के श्वर यादव उर्फ रंजन यादव, सीपीआइ के बनवारी साव, टीएमसी के कारी नौशाद आलम, आप की सीमा चंद्रवंशी, झारखंड पार्टी के बलवंत सिंह, राजमो के मिस्टर आलम, निर्दलीय से सुधांशु सुमन, चंद्रदेव ठाकुर, राजकुमार पाहन, आशिष भूषण पाठक, अनिल कुमार उरांव, रोबिन सिंह व सागर राम का नामांकन वैध पाया गया.