रांची: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुभाष महतो के सिर में गोली लगने की बात सामने आने पर पिता विजय महतो मंगलवार को पुदांग ओपी पहुंचे. उन्होंने पुदांग ओपी के प्रभारी मो फारूख को बताया कि उनके पुत्र की हत्या में उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है.
उन्होंने सुभाष महतो के तीन दोस्तों का नाम भी पुलिस को बताया है. इसके अलावा डोरंडा के एक व्यक्ति का नाम भी उन्होंने पुलिस को बताया है, जिससे सुभाष महतो ने कर्ज ले रखा था. विजय महतो की बात सुनने के बाद पुदांग ओपी प्रभारी ने जांच के बाद साक्ष्य के अनुसार आरोपियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. विजय महतो ने बताया कि उनका बेटा कर्ज के बोझ से दब गया था. वह पूर्व में भी एक बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था. इसलिए उन्हें पहले लगा कि उनका बेटे ने आत्महत्या कर ली होगी. जब उन्हें यह पता चला कि उनके बेटे की मौत सिर में गोली लगने से हुई है, तब उन्हें यह आशंका होने लगी कि उनके बेटे की हत्या की गयी थी.
उल्लेखनीय है कि न्यू पुंदाग निवासी सुभाष महतो का शव उसके घर से पुलिस ने आठ मई की रात बरामद किया था. उसकी नाक से खून निकल रहा था. घटना के बाद तत्कालीन हटिया डीएसपी और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की थी. तब पुलिस को विजय महतो ने बताया था कि उनका बेटे की मौत किसी बीमारी की वजह से हो गयी होगी. इस वजह से विजय महतो की शिकायत पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था. जब गत शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, तब पुलिस को पता चला कि विजय महतो की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.