सफीना के पति व ससुरालवालों पर मारपीट करने का आरोप उसके पिता धावा निवासी हफीरुद्दीन ने लगाया है. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम दामाद ने उसके पेट पर लात मार दी व ससुरालवालों ने मारपीट की. बेटी के पास मोबाइल नहीं थी. उन्हें घटना की सूचना दूसरे दिन पड़ोसी के माध्यम से मिली. बेटी के ससुराल पहुंचने पर उसकी हालत गंभीर देखी. फिर आनन-फानन में सीएचसी लाया.
उन्होंने कहा कि दो महीने पहले ही बड़े अरमानों के साथ बेटी की शादी सद्दाम अंसारी से करायी थी. उनकी बेटी डेढ़ माह की गर्भवती थी. इधर, सीएचसी में सफीना का इलाज किया जा रहा है. समाचार भेजे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है. लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.