रांची: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने आज यहां दो टूक कहा कि आम चुनावों के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों में होने वाला दलबदल गलत परंपरा है और इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.
वेंकैया नायडू ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न राजनीतिक दलों में चुनावों के समय हो रहे दलबदल पर पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही और जोर दिया कि इस प्रवृत्ति को बढावा नहीं दिया जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि भाजपा में भी क्यों दूसरे दलों से दलबदल करने वालों को सम्मानित किया गया है और उन्हें टिकट दिया गया है, उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा में अन्य दलों से अधिकतम दस से पंद्रह लोग ही लिये गये होंगे.’’
झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों हेमलाल मुमरू और विद्युतवरण महतो को भाजपा में शामिल किये जाने और उन्हें लोकसभा का टिकट दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर नायडू ने कहा, ‘‘उन्हें भाजपा में लिये जाने का अवश्य ही कोई बडा कारण रहा होगा.’’ यह पूछे जाने पर कि जब देश में मोदी की लहर है तो दलबदल करने वालों को भाजपा में क्यों शामिल करना पड रहा है, वेंकैया ने कहा, ‘‘उस लहर को और बढाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.’’ हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा के एक नेता के निर्दलीय लडने की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर वेंकैया ने कहा, ‘‘उनके साथ पार्टी का एक भी आदमी नहीं जायेगा. जिसने भी भाजपा छोडी है उसका क्या हाल हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है.’’