सरायकेला: सरायकेला के दुगनी स्थित सीआरपीएफ 196 बटालियन के जनरल गार्ड एस गुरुप्रसाद (26) ने रविवार रात करीब 12.10 बजे अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है. गुरुप्रसाद आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले के रहनेवाले थे. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुरुप्रसाद सरायकेला के साहेबगंज में जिला प्रशासन द्वारा सीआरपीएफ को आवंटित भवन के बी ब्लॉक में अपने साथी जवानों के साथ रहते थे.
घटना की रात उन्होंने साथियों से अधिक गर्मी लगने की बात कही और छत पर चले गये. वह अपने साथ अपना हथियार भी ले गये. जवानों के मुताबिक गुरुप्रसाद के जाने के कुछ ही देर बाद छत से फायरिंग की आवाज सुनायी दी, तो सभी जवान दौड़ कर वहां पहुंचे. वहां खून से लथपथ गुरुप्रसाद पड़े हुए थे. गोली उनके जबड़े के नीचे लगी थी. घटना के तुरंत बाद साथी जवान उन्हें सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तिसरी : इंसास से चली गोली, जवान की मौत
तिसरी. लोकाय नयनपुर थाना में पदस्थापित 99 बैच के (38) जवान सावन हांसदा की मौत इंसास साफ करने के दौरान गोली चलने से हो गयी. घटना सोमवार की पूर्वाह्न 11.30 बजे की है. गोली उसके जबड़े में लगी और बैरक में ही उसकी मौत हो गयी. गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास तैनात जवान तुरंत बैरक की ओर दौड़े, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. सूचना पा लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी पंकज कच्छप पहुंचे और शव को कब्जे मे ले लिया. मृतक जवान पूर्वी सिंहभूम थाना घाटशिला ग्राम रामटिकारी गांव का रहनेवाला था. घटना के संबंध में थाना प्रभारी श्री कच्छप ने बताया कि सावन 23 मई को छुट्टी लेकर अपने घर गया हुआ था और हाल में उसने थाने में योगदान दिया था. घर से वापस आने के बाद से ही वह काफी तनाव में रह रहा था.